देश की खबरें | शरद पवार की पत्नी को बारामती टेक्सटाइल पार्क में प्रवेश से वंचित किए जाने का मुद्दा उठा

पुणे, 18 नवंबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार और सांसद सुप्रिया सुले की बेटी रेवती सुले को एक दिन पहले बारामती हाईटेक टेक्सटाइल पार्क में प्रवेश करने से रोके जाने का मुद्दा सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन रैलियों में छाया रहा।

सुप्रिया सुले के कार्यालय द्वारा रविवार को साझा किए गए एक वीडियो में प्रतिभा पवार और रेवती सुले की महिला सहायक पार्क में सुरक्षा गार्ड से गेट खोलने के लिए कह रही हैं, क्योंकि वे कुछ खरीदारी करना चाहती थीं। गार्ड ने उन्हें बताया कि उसे अनिल वाघ नामक व्यक्ति ने गेट नहीं खोलने का निर्देश दिया था।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार बारामती स्थित बारामती हाईटेक टेक्सटाइल्स पार्क की अध्यक्ष हैं।

बारामती से सांसद सुले ने कहा कि वह इस मुद्दे को नहीं तूल नहीं देना चाहतीं।

उन्होंने राकांपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आप लोग बड़े हैं और आप सत्ता में हैं तथा वर्तमान में पद पर हैं। आपको हमारे जैसे छोटे लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार करने का पूरा अधिकार है, लेकिन यह पवार साहब ही थे, जिन्होंने मंत्री रहते हुए बारामती में टेक्सटाइल पार्क बनवाया था।’’

वहीं, राकांपा प्रमुख अजित पवार ने कहा, ‘‘काकी (प्रतिभा पवार) मेरे लिए मां की तरह हैं। मैं पता लगा रहा हूं कि क्या हुआ। अगर कोई मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहा है, तो उसे भी अधिकार है (प्रचार करने का) लेकिन इतने निचले स्तर पर जाने की जरूरत नहीं है। इससे सहानुभूति हासिल करने की कोशिश मत कीजिए। बारामती के लोग समझदार हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)