जयपुर, दो जून राजधानी जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में रविवार को 35 वर्षीय एक महिला की चादर में लिपटी लाश मिली।
पुलिस ने बताया कि हत्या कर महिला की पहचान छुपाने के लिये उसके चेहरे को भी विकृत कर दिया गया है।
करधनी थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि निवारू लिंक रोड पर मंगलम सिटी के पास सड़क किनारे महिला की लाश पड़ी होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक की मदद से सबूत जुटाने के प्रयास किये।
उन्होंने बताया कि शव को पहचान और पोस्टमार्टम के लिये कांवटिया हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।
पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना स्थल के पास वाहन के टायरों के निशान मिलने से प्रतीत हो रहा है कि महिला की हत्या संभवतया: अन्य स्थान पर की गई है और फिर शव को चादर लपेटकर यहां फेंका दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY