बाड़मेर, 27 मई जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ पानी से भरे टांके में कूद गई जिससे चारों की डूबने से मौत हो गई।
सिणधरी थानाधिकारी जेठाराम ने बताया कि खारा महेचान गांव में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ टांके में कूद गई जिससे चारों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि पप्पू देवी 30 ने बुधवार की शाम को अपने तीन मासूम बच्चों कविता (6) मनीष (4), सुरेश (2) के साथ अपने घर के आगे बने पानी के टांके में कूद कर कथित आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि महिला की सबसे बेटी ननिहाल में होने के कारण बच गई। घटना के समय अन्य कोई व्यक्ति घर में मौजूद नहीं था।
यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें, मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,897 हुई.
उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई है।
इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।
घटना के कारणों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन पति-पत्नी में आपसी कलह के कारण महिला द्वारा यह कदम उठाने की बात सामने आ रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)