जम्मू/श्रीनगर, आठ जुलाई जम्मू-कश्मीर के विभिन्न सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के गांवों और अग्रिम चौकियों पर बिना उकसावे के मोर्टार से गोलाबारी करके पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसमें 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई और तीन अन्य नागरिक घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी में बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी और एक महिला घायल हो गयी, वहीं उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तंगधार सेक्टर में दो नागरिक घायल हो गये।
यह भी पढ़े | टीवी अभिनेता सुशील गौड़ा ने की आत्महत्या: 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
एक पुलिस अधिकारी ने मृतक महिला की पहचान सागरा गांव निवासी रेशमा बी के तौर पर की है।
उन्होंने बताया कि रेशमा बी बालाकोट सेक्टर के लंजोट गांव में अपने रिश्तेदार के घर में रह रही थी। घर में मोर्टार का एक गोला फटने से उनकी मौत हो गयी।
यह भी पढ़े | Flipkart और Amazon जैसी कंपनियों पर ऑनलाइन बेची जाने वाली वस्तुओं का स्रोत बताना हुआ अनिवार्य.
अधिकारी ने कहा कि हाकम बी नामक एक अन्य महिला इस घटना में घायल हो गयी और उसे अस्पताल ले जाया गया।
सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने देर रात दो बजे के आसपास बालाकोट तथा मेंढर सेक्टरों में मोर्टार से भारी गोलाबारी और छोटे हथियारों से गोलीबारी कर बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन किया।
प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और दोनों तरफ से गोलाबारी 45 मिनट तक जारी रही।
उन्होंने कहा कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में कितने लोग हताहत हुए, इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है।
एक अन्य घटना में कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में दो नागरिक घायल हो गये।
सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने आठ जुलाई, 2020 को दोपहर बाद कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में एलओसी पर मोर्टार और अन्य हथियारों से गोलाबारी कर बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गयी गोलीबारी और गोलाबारी में दो नागरिक घायल हो गये।
अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना ने बिना उकसावे के किये गये हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ के उपायुक्त राहुल यादव ने मेंढर सेक्टर का दौरा किया और मृतक महिला के परिजनों को एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि तथा रेड क्रॉस निधि से 10 हजार रुपये की राशि सौंपी।
उन्होंने कहा कि यादव ने घायल महिला को भी 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)