देश की खबरें | पश्चिमी दिल्ली की एक इमारत में आग लगने से महिला की मौत, बेटा घायल

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल पश्चिमी दिल्ली के मानसरोवर गार्डन इलाके में मंगलवार को तड़के एक मकान में आग लगने से 78 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दमकल अधिकारियों को रात करीब एक बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि आग इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी थी जिस पर लगभग डेढ़ घंटे में काबू पाया गया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अक्षत कौशल ने बताया कि मकान के अंदर एक महिला और एक पुरूष अचेत अवस्था में पाया गया। उनकी पहचान महेन्द्र कौर और उसके पुत्र सुरेन्द्र पाल (49) के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि दोनों को तुरंत आचार्य भिक्षु अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महेंद्र कौर को मृत घोषित कर दिया। घायल सुरेन्द्र पाल को वहां से राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। उनके अनुसार, सुरेन्द्र अब तक बेहोश है।

कौशल ने बताया कि घटनास्थल पर अपराध शाखा का एक दल और फॉरेंसिक टीम भेजी गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)