Odisha: ओडिशा के केंद्रपाड़ा में मगरमच्छ के हमले में महिला की मौत

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में खारे पानी के मगरमच्छ के कथित हमले में एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. वन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Credit -Pixabay

केंद्रपाड़ा, 13 अगस्त : ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में खारे पानी के मगरमच्छ के कथित हमले में एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. वन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान मंजुलता भंज के तौर पर की गयी है और उसका शव मंगलवार को एक नदी से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि मंजूला ब्राह्मणी नदी में बर्तन धो रही थी, इसी दौरान मगरमच्छ ने उसे पानी में खींच लिया जिसके बाद से वह लापता थी .

उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को पट्टामुंडई पुलिस थाने के अलापुडिया गांव में स्थित नदी के घाट पर हुई. वन अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें कल शाम घटना की जानकारी मिली और हमने दमकल सेवा के अधिकारियों को सूचित किया जिन्होंने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया. हमें आज सुबह उसका शव मिला और हमें संदेह है कि मगरमच्छ के हमले में उसकी मौत हुई है.’’ यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव के दौरान समान अवसर सुनिश्चित करें: निर्वाचन आयोग ने हरियाणा के अधिकारियों से कहा

अधिकारियों ने बताया कि मृतक के परिवार को संरक्षित जंगली जानवरों के कारण हुई मौत के लिए सरकार की योजना के अनुसार छह लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा . उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Share Now

\