धनबाद, 25 नवंबर: झारखंड के धनबाद जिले में कथित तौर पर अवैध कोयला खनन के दौरान एक महिला की मौत के बाद शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने खदान की ओर जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि शव के साथ प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने महिला के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. उसने कहा कि खदान क्षेत्र भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की सीमा के अंतर्गत आता है और इसके संचालन की जिम्मेदारी किसी दूसरी कंपनी के पास है.
पुलिस ने हालांकि कहा कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है. प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि घटना शनिवार सुबह करीब सात बजे हुई जब करीब एक दर्जन लोग एक खदान से अवैध रूप से कोयला खनन कर रहे थे. उन्होंने बताया कि एक भारी पत्थर महिला के सिर पर गिरा गया और उसकी मौत हो गई.
दोपहर डेढ़ बजे तक न तो कोई पुलिस अधिकारी और न ही कोयला कंपनी का कोई अफसर घटना स्थल या धरना स्थल पर पहुंचा था.
तेतुलमारी थाना प्रभारी रोशन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें क्षेत्र में ऐसी किसी घटना की कोई जानकारी नहीं है. बार-बार प्रयास के बावजूद बीसीसीएल या खदान का संचालन करने वाली कंपनी के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)