पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आग लगने से झुलसकर मरने वाली महिला की पहचान रामवती देवी (47) के रूप में हुई। इस अग्निकांड में 12 अन्य झोपड़ियां जल गईं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आज सुबह लगभग 10 बजे अचानक रामवती देवी की झोपड़ी से आग की लपटे निकलने लगी और फिर गैस सिलेंडर के फटने की आवाज आई।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अंदेशा है कि सिलेंडर फटने से ही रामवती देवी की मौत हुई।
घटना की सूचना पर पहुंचे भांवरकोल के थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने ग्रामीण संग आग बुझाने के साथ दमकल कर्मियों को सूचना दी।
दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि पीड़ित परिवारों को तत्काल कंबल, तिरपाल, 10-10 किलो आटा, चावल सहित अन्य जरूरी समान दिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार रामवती देवी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की सहायता के लिए शासन को अवगत कराया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)