धर्मशाला, नौ फरवरी कप्तान हिम्मत सिंह (53 गेंद में 60 रन) और आयुष बडोनी (80 गेंद में 51 रन) की अर्धशतकीय पारियों से दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में शुक्रवार को यहां हिमाचल के खिलाफ खराब शुरुआत से उबरते हुए पहली पारी में 264 रन बनाये।
हिमाचल के विनय गलेटिया (66 रन पर पांच विकेट) और वैभव अरोड़ा (51 रन पर तीन विकेट) ने आपस में आठ विकेट साझा किये।
हिमाचल ने दिन का खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 10 ओवर में एक विकेट पर 24 रन बना लिये।
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर दिल्ली की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। हिमाचल ने गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियों में 20 रन तक दिल्ली के तीन बल्लेबाजों को चलता किया। हिम्मत और बडोनी ने चौथे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी कर मैच में दिल्ली की वापसी करायी।
जोंटी सिद्धू (106 गेंद में 28 रन) के बाद निचले क्रम के बल्लेबाज प्रियांशु विजयरन (65 गेंद में 37 रन) और सिद्धांत शर्मा (37 गेंद में 36 रन) ने टीम को स्कोर को 260 रन से अधिक तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान यश ढुल (14) ने एक बार फिर निराश किया। वह मौजूदा सत्र में एक भी अर्धशतक लगाने में सफल नही रहे हैं।
कटक में ग्रुप के अन्य मैच में उत्तराखंड ने वैभव भट्ट (नाबाद 101) की शतकीय पारी के दम पर ओडिशा के खिलाफ तीन विकेट पर 232 रन बनाये।
मध्यप्रदेश ने इंदौर में हिमांशु मंत्री के 111 रन से छह विकेट पर 314 रन बनाये जबकि पुडुचेरी की टीम जम्मू कश्मीर के खिलाफ 172 रन पर आउट हो गयी। जम्मू कश्मीर के लिए आबिद मुश्ताक (64 रन पर पांच विकेट) और वंशराज शर्मा (74 रन पर पांच विकेट) ने आपस में सभी विकेट साझा किये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)