मोहाली, 28 जनवरी कप्तान हिम्मत सिंह की 194 रन की पारी के बाद हिमांशु चौहान के चार विकेट से आलोचनाओं में घिरी दिल्ली रविवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच में उत्तराखंड पर असंभव जीत की दहलीज पर पहुंच गयी।
दिल्ली ने दूसरी पारी में नौ विकेट पर 264 रन पर घोषित की और उत्तराखंड केा जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य देने के बाद स्टंप तक उसके 95 रन तक छह विकेट झटक लिये।
उत्तराखंड के चार विकेट बाकी हैं और जीत के लिए अंतिम दिन उसे 77 रन बनाने होंगे।
पहली पारी में 147 रन पर सिमटने वाली दिल्ली पहली पारी के आधार पर 92 रन से पिछड़ रही थी।
उसने दूसरी पारी में 11 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे जिसमें उसके शीर्ष छह में से पांच खिलाड़ी बिना रन बनाये पवेलियन लौट गये।
लेकिन दिल्ली के शीर्ष दो बल्लेबाजों में शुमार हिम्मत ने अकेले जिम्मेदारी संभालते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज लक्ष्य थरेजा (43 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 182 रन की साझेदारी निभायी।
हिम्मत दूसरे दिन के बाद 109 रन पर खेल रहे थे, उन्होंने अपनी पारी के दौरान 27 चौके और एक छक्का जड़ा।
थरेजा के आउट होने के बाद हिम्मत ने हिमांशु (16) के साथ 30 रन जोड़े।
173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड ने सलामी बल्लेबाज अवनीश सुधा का विकेट ऑफ स्पिनर ऋतिक शौकीन की गेंद पर गंवा दिया। इसके बाद हिमांशु ने कुणाल चंदेला (शून्य), युवराज चौधरी (शून्य) और जीवनजोत (तीन) को जल्दी जल्दी आउट किया।
और उत्तराखंड का स्केार चार विकेट पर 15 रन हो गया। इसके बाद स्वप्निल सिंह (36) और आदित्य तारे (36) ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 78 रन जोड़े। इन दोनों के आउट होते ही दिल्ली की टीम जीत की दौड़ में शामिल हो गयी।
कटक में ग्रुप के एक अन्य मैच में सलामी बल्लेबाज संदीप पटनायक ने 150 रन और अनुराग सांरगी ने 70 रन बनाकर ओड़िशा को दूसरी पारी में आठ विकेट पर 425 रन बनाकर हिमाचल प्रदेश को 388 रन का लक्ष्य देने में मदद की।
स्टंप तक हिमाचल प्रदेश ने एक विकेट खोकर 33 रन बना लिये थे और उसे जीत दर्ज करने के लिए अंतिम दिन 355 रन बनाने होंगे।
हिमाचल प्रदेश हालांकि पहली पारी में 38 रन की बढ़त के आधार पर तीन अंक सुनिश्चित करना चाहेगी। ओडिशा पहली पारी में 138 और हिमाचल प्रदेश 176 रन पर सिमट गयी थी।
वड़ोदरा में एक अन्य मुकाबले में फॉर्म में चल रहे शिवालिक शर्मा की 128 रन की पारी भी मेजबान बड़ौदा को जम्मू कश्मीर की 457 रन की पहली पारी से आगे नहीं पहुंचा सकी जिससे टीम तीसरे दिन 383 रन पर सिमट गयी।
पहली पारी में 74 रन की बढ़त बनाने वाली जम्मू कश्मीर की टीम ने स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 26 रन बना लिये थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)