Aman Sehrawat Wins Bronze Medal: अमन सेहरावत भी हो सकते थे डिसक्वालिफाइ, सौना के पांच सत्र, ट्रेडमिल पर पसीने बहा कर दस घंटे में घटाया 4.6 KG वजन
अमन सहरावत (Photo Credits: Twitter)

पेरिस , 10 अगस्त कुछ पाने के लिये कुछ खोना पड़ता है और पेरिस ओलंपिक में भारत को कुश्ती का कांस्य पदक दिलाने वाले अमन सेहरावत को 4 . 6 किलो वजन खोना पड़ा. सेमीफाइनल में जापान के रेइ हिगुची से हारने के बाद अमन का वजन 61 . 5 किलो आया था. अब कांस्य पदक के प्लेआफ के लिये मैट पर उतरने से पहले उनके सामने वजन कम करने की चुनौती थी. ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी अमन ने दस घंटे के भीतर 4 . 6 किलो वजन कम किया क्योंकि उन्हें 57 किलोवर्ग के मुकाबले में उतरना था. यह भी पढ़ें: भारत की झोली में आया छठां पदक, अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

दूसरे दिन सुबह वजन किया गया तो कोच जगमंदर सिंह और वीरेंदर दहिया ने राहत की सांस ली क्योंकि अमन का वजन निर्धारित सीमा के भीतर आया. कुछ दिन पहले ही विनेश फोगाट सौ ग्राम वजन अधिक पाये जाने के कारण फाइनल से अयोग्य करार दी गई थी.अमन ने ‘मिशन ’ की शुरूआत डेढ घंटे अपने दो सीनियर कोचों के साथ मैट पर अभ्यास करने के साथ की. इसके बाद एक घंटा गर्म पानी से स्नान किया. चूंकि पसीने से भी वजन कम होता है तो आधा घंटे के ब्रेक के बाद पांच पांच मिनट के पांच ‘सौना बाथ’ सत्र हुए.

आखिरी सत्र के बाद अमन का वजन 900 ग्राम अधिक था तो उनकी मालिश की गई और कोचों ने उसे हल्की जॉगिंग करने के लिये कहा. इसके बाद 15 मिनट दौड़ लगाई. सुबह 4 . 30 तक उसका वजन 56 . 9 किलो आ गया. इस दौरान उसे गर्म पानी के साथ नींबू और शहद और थोड़ी कॉफी दी गई. अमन उसके बाद सो ही नहीं सका.

उसने कहा ,‘‘ मैने कुश्ती के मुकाबलों के वीडियो पूरी रात देखे.’’

कोच ने कहा ,‘‘ हम हर घंटे उसका वजन जांचते रहे. पूरी रात और दिन भर भी नहीं सोये. विनेश के साथ जो हुआ, उसके बाद तनाव था. वैसे वजन कम करना रूटीन का हिस्सा होता है लेकिन इस बार हम एक और पदक यूं नहीं गंवाना चाहते थे.’’

अमन ने पुएर्तो रिको के डारियन क्रूज को हराकर कांस्य पदक जीता.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)