प्रो लीग का प्रत्येक मैच जीतना और विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना हमारा लक्ष्य: हरमनप्रीत सिंह

भुवनेश्वर, 14 फरवरी : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य एफआईएच प्रो लीग के प्रत्येक मैच को जीतना और लीग में शीर्ष पर रहकर 2026 में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करना है. भारत शनिवार को भुवनेश्वर में स्पेन के खिलाफ अपने एफआईएच प्रो लीग अभियान की शुरुआत करेगा. भारत इसके बाद अगले दिन फिर से स्पेन का सामना करेगा. इसके बाद वह 16 और 19 फरवरी को जर्मनी से खेलेगा. हरमनप्रीत ने एफआईएच प्रो लीग के उद्घाटन से पहले कहा, ‘‘हॉकी इंडिया लीग से हमारा अभ्यास अच्छा चल रहा है. हम महीनों से तैयारी कर रहे हैं, एचआईएल से बहुत कुछ सीखा है. हम अपनी फिटनेस बनाए रखने में भी सक्षम हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सिर्फ अच्छी हॉकी खेलना चाहते हैं, सभी खिलाड़ी अच्छी स्थिति में हैं और हमारा लक्ष्य विश्व कप को देखते हुए (प्रो लीग में) हर मैच जीतना है.’’ पुरुष हॉकी विश्व कप 14 से 30 अगस्त 2026 तक वेवरे, बेल्जियम और अम्स्टेलवीन, नीदरलैंड में आयोजित किया जाएगा. वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ड्रैगफ्लिकरों में से एक हरमनप्रीत ने एचआईएल के शीर्ष स्कोरर जुगराज सिंह की फ्लिक करने की क्षमता की प्रशंसा की और कहा कि घरेलू खिलाड़ियों का इस तरह से सामने आना राष्ट्रीय टीम के लिए अच्छे संकेत हैंं. उन्होंने कहा , ‘‘हमने एचआईएल में कुछ अच्छे घरेलू खिलाड़ी देखे हैं. यह युवाओं के लिए एक अच्छा मौका था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. जुगराज ने सर्वाधिक गोल किए और उसका प्रदर्शन शानदार रहा. मैं उसके लिए खुश हूं और यह राष्ट्रीय टीम के लिए भी फायदेमंद है.’ ’ यह भी पढ़ें : Sri Lanka Beat Australia, 2nd ODI Match 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में श्रीलंका से ऑस्ट्रेलिया को 174 रनों से दी करारी शिकस्त, सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप, वानिंदु हसरंगा और डुनिथ वेललेज ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें SL बनाम AUS मैच का स्कोरकार्ड

हरमनप्रीत ने के साथ ही कहा कि उनकी टीम स्पेन को हल्के से लेने की गलती नहीं करेगी. उन्होंने कहा,‘‘स्पेन की टीम बहुत अच्छी है और हम उसे हल्के से नहीं ले सकते हैं. हमारा ध्यान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके मैच जीतने पर है. ’ भारत के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि एफआईएच प्रो लीग टीम के लिए उचित संयोजन तैयार करने का एक मौका है. उन्होंने कहा,‘‘ हमारे लिए यह उचित टीम संयोजन तैयार करने का मौका है. हम कुछ चीजों को आजमाएंगे और देखेंगे कि हमारे लिए सबसे बेहतर क्या है. ’’