NZ vs IRE, T20 World Cup 2022: विलियमसन फॉर्म में लौटे, लिटिल की हैट्रिक ने न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 185 रन पर रोका- Watch Video
Kane-Williamson

एडीलेड, 4 नवंबर : फॉर्म में लौटे केन विलियमसन ने 35 गेंद में 61 रन बनाये लेकिन आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने यादगार हैट्रिक बनाकर टी20 विश्व कप के मैच में शुक्रवार को न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 185 रन पर रोक दिया . विलियमसन ने टूर्नामेंट में पहली बार सौ से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की . उन्होंने अपनी पारी में पांच चौक और तीन छक्के लगाये . सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने 18 गेंद में 32, ग्लेन फिलिप्स ने नौ गेंद में 17 और डेरिल मिशेल ने 21 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेली .

बायें हाथ के तेज गेंदबाज लिटिल ने न्यूजीलैंड की रनगति पर डैथ ओवरों में अंकुश लगाया . उन्होंने 19वें ओवर में विलियमसन, जिम्मी नीशाम और मिशेल सेंटनेर के विकेट लगातार तीन गेंदों पर लिये . विलियमसन बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डीप में कैच दे बैठे जबकि नीशाम और सेंटनेर पगबाधा आउट हुए . संयुक्त अरब अमीरात के कार्तिक मेयाप्पन के बाद इस विश्व कप की यह दूसरी हैट्रिक थी . कार्तिक ने श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा किया था . यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: पाकिस्तान में ना खेला जाए एशिया कप, इमरान खान पर हमले के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस ने रखी ये मांग

न्यूजीलैंड की पारी का सबसे बड़ा आकर्षण विलियमसन का फॉर्म में लौटना रहा . शुरूआत में संघर्ष करने के बाद उन्होंने खुलकर खेला . उन्होंने तेज गेंदबाज बैरी मैकार्थी को डीप मिडविकेट पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया . दो गेंद बाद उन्होंने उसी जगह पर दूसरा छक्का लगाया . वह 19वें ओवर में इसी तरह का शॉट फिर खेलने के प्रयास में कैच दे बैठे . न्यूजीलैंड एक समय 200 रन के पार जाती दिख रही थी लेकिन आयरलैंड ने आखिरी दो ओवर में 12 रन ही दिये .

विडियो देखें:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)