मथुरा, पांच फरवरी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मथुरा जनपद की मांट विस क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ. संजय लाठर के लिए आयोजित सभा में शनिवार को कहा कि सरकार बनने पर मांट व मथुरा को गोद लेंगे और इन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहर बनाएंगे।
वहीं, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उनके साथ मंच साझा करते हुए कहा, ‘‘किसानों की ‘गर्मी’ इस बार सरकार बदलकर ही शांत होगी।’’
उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो साल से नौकरियां नहीं निकली है। गठबंधन की सरकार आते ही युवाओं के लिए समय पर भर्ती निकाली जाएगी।
दोनों नेताओं ने मांट से प्रत्याशी संजय लाठर के लिए वोट मांगे और यह समझाने का प्रयास किया कि यदि लाठर को विधानसभा चुनाव में जिताएंगे, तो उन्हें एक नहीं दो-दो विधायक मिलेंगे। उनका आशय संजय लाठर के जीतने पर रालोद के टिकट पर मांट से चुनाव मैदान में उतरने वाले योगेश नौहवार को विधान परिषद सदस्य बना देने पर दो-दो विधायक मिलने से था।
गौरतलब है कि मांट से संजय लाठर सपा से, राजेश चौधरी भाजपा से व वर्तमान विधायक श्याम सुंदर शर्मा बसपा से उम्मीदवार हैं। श्याम सुंदर शर्मा पिछले आठ बार से विधायक हैं और यह उनका नौवां चुनाव है।
इससे पहले एक बार जयंत चौधरी मथुरा के सांसद रहते मांट से विधायक का चुनाव जीते थे, परंतु उनके द्वारा विधानसभा सीट छोड़ देने पर हुए पुनर्निवाचन में श्याम सुंदर शर्मा दुबारा काबिज हो गए थे। 2017 के चुनाव में रालोद से योगेश नौहवार मात्र 432 मतों से हार गए थे।
सं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY