देश की खबरें | मंत्रिमंडल विस्तार पर दिल्ली प्रवास के दौरान पार्टी नेताओं से विचार-विमर्श करुंगा : बोम्मई

बेंगलुरु, 21 जुलाई कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि वह राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर 24 जुलाई को अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान पार्टी आलाकमान से विचार-विमर्श करेंगे।

मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होंगे।

उन्होंने बुधवार रात को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं 25 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए 24 जुलाई को दिल्ली रवाना होऊंगा। यदि पार्टी आलाकमान (राज्य में) मंत्रिमंडल विस्तार का कोई मुद्दा उठाता है तो मैं इस पर विचार-विमर्श करुंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं (पश्चिमी घाट को लेकर) कस्तूरीरंगन रिपोर्ट पर विचार विमर्श करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भी लेकर जा रहा हूं।

पश्चिमी घाट के मसले पर हाल में जारी केंद्रीय अधिसूचना के कारण क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि नाखुश हैं। (पश्चिमी घाट) क्षेत्र के विधायकों ने अपने-अपने दल की विचारधारओं और नीतियों को छोड़कर कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया है। इस संदर्भ में, राज्य के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने एक बैठक की अध्यक्षता भी की।

बसवराज बोम्मई के कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने के बाद करीब एक साल से राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार चर्चा का विषय रहा है।

बोम्मई मंत्रिमंडल में पांच मंत्री पद खाली हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)