देश की खबरें | यदि आरक्षण न दिया तो भाजपा को वोट नहीं देने की अपील करेंगे : जाट नेता

मथुरा, तीन दिसंबर अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने कहा है कि यदि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जाट समुदाय को ‘अन्य पिछड़ा वर्ग’ में शामिल करने की घोषणा नहीं की तो भाजपा को वोट नहीं देने का आह्वान किया जाएगा।

समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने यहां बृहस्पतिवार को आगरा एवं अलीगढ़ के पदाधिकारियों की बैठक में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि 26 मार्च 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाट समुदाय को ‘अन्य पिछड़ा वर्ग’ (ओबीसी) श्रेणी में शामिल करने का वादा किया था।

उन्होंने दावा किया कि उसी दिन गृहमंत्री अमित शाह ने भी जाट समुदाय को ओबीसी श्रेणी में शामिल करने पर समर्थन व्यक्त किया था।

मलिक ने कहा, ‘‘केंद्रीय नेताओं ने यदि उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड और पंजाब विधानसभा चुनाव से पूर्व यह वादा पूरा न किया तो हमें लोगों से आह्वान करना पड़ेगा कि वे इन चुनावों में भाजपा को वोट न दें।’’

उन्होंने कहा,‘‘ जाट समाज लम्बे समय से अपनी मांग को विभिन्न स्तरों पर उठाता रहा है, लेकिन वर्षों बाद भी जब हमें यह वादा पूरा होता नहीं दिख रहा, तो हमें यह कठोर निर्णय करना पड़ा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)