UP Shocker: विवाद के बाद पत्नी की गोली मारकर हत्या, आरोपी पति फरार
फर्रुखाबाद जिले के मऊ दरवाजा इलाके में एक व्यक्ति ने आपसी विवाद को लेकर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
फर्रुखाबाद (उप्र), 16 फरवरी : फर्रुखाबाद जिले के मऊ दरवाजा इलाके में एक व्यक्ति ने आपसी विवाद को लेकर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के गढ़ी अशरफ अली मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाला उपेंद्र उर्फ भंवरपाल यादव बुधवार की शाम अपनी पत्नी ज्योति को बस अड्डे पर छोड़ने जा रहा था.
इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों का आपस में विवाद हो गया. उन्होंने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया कि उपेंद्र ने तैश में आकर ज्योति को तमंचे से दो गोलियां मार दी. यह भी पढ़ें : UP Shocker: यूपी आश्रय गृह में चार शिशुओं की मौत की जांच के आदेश
इस घटना में ज्योति की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद उपेंद्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गया. मीणा ने बताया कि घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गहनता से जांच करने तथा आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.