देश की खबरें | पत्नी ने मुर्गा नहीं बनाया, नशे में धुत पति ने कीटनाशक पीकर दी जान
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भदोही (उप्र), 30 जुलाई जिले में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने पत्नी द्वारा खाने में मुर्गा न बनाए पर कीटनाशक पीकर जान दे दी।

घटना जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामरायपुर मोहल्ले की पाल बस्ती में हुई।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: मस्जिद निर्माण के लिए बने ट्रस्ट में उपेक्षा से अयोध्या के मुस्लिम नाखुश, बताई यह वजह.

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

कोतवाली निरीक्षक श्रीकांत राय ने बृहस्पतिवार को बताया कि पाल बस्ती निवासी सुभाष मुसहर (30) बुधवार रात शराब पीकर घर पंहुचा। उसने पत्नी से खाने में मुर्गा बनाने की मांग की जिस पर पत्नी ने उससे कहा कि वह कल मुर्गा बनाकर खिला देगी, इसलिए आज जो बना है वह खाओ।

यह भी पढ़े | India-China standoff: चीन की किसी भी आक्रमकता का जवाब देने के लिए देश तैयार, LAC पर 35 हजार अतिरिक्त जवानों को तैनात करेगा भारत.

उन्होंने बताया कि इसपर सुभाष ने नशे में जमकर हंगामा किया और घर में रखा कीटनाशक पी लिया।

पुलिस निरीक्षक ने बताया कि आधी रात को हालत बिगड़ने पर उसे महाराजा बलवंत सिंह सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ बृहस्पतिवार सुबह उसकी मौत हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)