देश की खबरें | सिर्फ एक ही समूह के खिलाफ कार्रवाई क्यों : गिरिराज सिंह ने लुधियाना के पुलिस आयुक्त से पूछा

लुधियाना, 16 मार्च केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने होली के दिन तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प के मामले में लुधियाना पुलिस के रवैये पर रविवार को नाराजगी जताई और पूछा कि केवल एक गुट के खिलाफ ही कार्रवाई क्यों की गई।

सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दूसरे समूह के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं की गई तो वह लुधियाना पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना देंगे।

होली के दिन बिहारी कॉलोनी में दो गुटों के बीच संगीत बजाने को लेकर तीखी बहस हो गई थी। दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने एक-दूसरे पर ईंट, पत्थर और अन्य वस्तुएं फेंकी, जिससे दो लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पंजाब के लुधियाना में एक कार्यक्रम में शामिल हुए सिंह ने एक समूह के कुछ सदस्यों से मिलने के बाद लुधियाना के पुलिस आयुक्त से फोन पर बात की।

बिहार के बेगूसराय से सांसद सिंह ने पुलिस आयुक्त से पूछा कि दूसरे समूह के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

वह स्पष्टतः मुस्लिम समुदाय से संबंधित समूह की बात कर रहे थे।

सिंह ने कहा, ‘‘पहला हमला उनकी तरफ से हुआ और सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आपने केवल एक समूह के खिलाफ मामला दर्ज किया। अगर आप उन्हें नहीं पकड़ते हैं तो मैं आपके कार्यालय के बाहर ‘धरने’ पर बैठूंगा क्योंकि मेरे पास कोई और विकल्प नहीं है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

img