Ram Siya Ram Song: केशव महाराज का बड़ा खुलासा, मैदान में प्रवेश के समय ‘राम सिया राम’ गाना बजाने के लिए किया था रिक्वेस्ट, सुनकर बढ़ जाता है आत्मविश्वास
Keshav Maharaj (Photo Credit: Instagram)

Ram Siya Ram: केपटाउन, नौ जनवरी क्रिकेट मैच के दौरान भक्ति संगीत का बजना दुर्लभ है लेकिन जब केशव आत्मानंद महाराज मैदान पर आते हैं, तो स्टेडियम में डीजे को ‘राम सिया राम जय जय राम’ गाना बजाने का विशेष अनुरोध मिलता है. यह अनुरोध कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका का यह वामहस्त स्पिनर खुद करता है. केपटाउन टेस्ट में जब महाराज बल्लेबाजी के लिए मैदान में आये तब एक बार फिर यह गाना बजने लगा और इस दौरान दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हाथ जोड़ कर खड़े दिखे. यह भी पढ़ें: केशव महाराज के बल्लेबाजी करने आते ही स्टेडियम में बजा राम सिया राम, मैदान पर झूम उठे विराट कोहली, देखें वायरल वीडियो

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे लोकेश राहुल ने भी महाराज से पूछा था , ‘जब भी आप प्रवेश (मैदान में) करते हैं, तो वे यह गाना बजाने लगते हैं.’’

वीडियो देखें:

‘एसए20 (दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग)’ में डरबन सुपरजायंट्स की कप्तानी करने वाले महाराज से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘यह कुछ ऐसा था जिसके लिए मैंने मैदान में गाना बजाने वाली महिला से अनुरोध किया था.’’