कोलकाता, 20 जुलाई : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले की एक अदालत ने शनिवार को एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में भेज दिया, जिसे अपने आवास पर ‘कंगारू कोर्ट’ में एक महिला को प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
आरोप है कि गिरफ्तार जमालुद्दीन सरदार ने जुलाई के पहले सप्ताह में महिला को जंजीरों से बांधकर ‘कंगारू कोर्ट’ में पीटा था और प्रतापनगर गांव में अपने घर के अंदर पहले भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया था. पीड़िता ने उसके खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी थी. शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. यह भी पढ़ें : Assam Flood: असम के 10 जिलों में 1.30 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित
सरदार को शनिवार को बरुईपुर सब डिविजनल अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे नौ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. हालांकि, पुलिस ने 14 दिन की हिरासत का अनुरोध किया था. पुलिस ने सरदार के आवास की तलाशी लेने के लिए भी अदालत से अनुमति मांगी. सरदार के दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.