WB Sagardighi Bypoll: सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार आगे
कांग्रेस (Photo Credits Facebook)

सागरदिघी (पश्चिम बंगाल), 2 मार्च : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बृहस्पतिवार को जारी मतगणना के अब तक के रूझान के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार बायरन विश्वास अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. बिस्वास को वाम दलों का समर्थन है. वह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार देबाशीष बनर्जी से 2,814 मतों से आगे हैं. बिस्वास को 22,234 वोट और बनर्जी को 19,420 वोट मिले हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के दिलीप साहा ने 6,305 वोट हासिल किए हैं.

अगर बिस्वास उपचुनाव जीत जाते हैं तो इस विधानसभा चुनाव में पार्टी की यह पहली जीत होगी, जिसे अपने गृह जिले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के रूप में भी देखा जा रहा है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में 294 सदस्य चुनकर आते हैं. बिस्वास ने कहा, ‘‘मुझे अपनी जीत का भरोसा है. यहां के लोग भ्रष्टाचार और तृणमूल के कुशासन से तंग आ चुके हैं.’’ बनर्जी ने हालांकि कहा कि अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी क्योंकि अभी और भी दौर की गणना बाकी है. तृणमूल के तीन बार के विधायक एवं राज्य के मंत्री सुब्रत साहा के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया. यह भी पढ़ें : प्रभावित देशों की आवाज सुने बिना विकसित देश वैश्विक नेतृत्व का दावा नहीं कर सकते: प्रधानमंत्री मोदी

टीएमसी 2011 से इस सीट को जीत रही है और 2021 के विधानसभा चुनावों में उसने 50,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. यहां 60 प्रतिशत से अधिक अल्पसंख्यक आबादी के अलावा ग्रामीण सीट में करीब 18.5 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 6.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की आबादी है. सीट पर करीब 2.3 लाख मतदाता हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र में 27 फरवरी को मतदान हुआ, जिसमें 73 प्रतिशत से अधिक मत पड़े.