रायगंज (पश्चिम बंगाल), तीन सितंबर पश्चिम बंगाल में दिनाजपुर जिले के रायगंज इलाके में भाजपा के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई। भगवा दल ने बृहस्पतिवार को स्थानीय पुलिस पर अपने कार्यकर्ता को पीटने और गोली मारने का आरोप लगाया। आरोप को पुलिस ने खारिज किया है।
इलाके में हाल में घटित हुई डकैती की घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए रायगंज के स्थानीय थाने में बुधवार शाम को 24 साल के अनूप रॉय को बुलाया गया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, " हमने डकैती के मामले में चार लोगों के गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने अनूप रॉय का नाम लिया, इसलिए हमने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था।"
उन्होंने बताया, " थाने पहुंचने के बाद वह बेहोश हो गया। हम उसे एक सरकारी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट कहती है कि उसकी मौत मस्तिष्क की नस फट जाने की वजह से हुई है।"
रॉय भाजपा की स्थानीय इकाई के कार्यकर्ता था।
पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने आरोप लगाया "रॉय को पहले पीटा गया और फिर पुलिस अधिकारियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।"
घोष ने कहा, " हम चाहते हैं कि स्वतंत्र जांच हो तथा घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाए।"
बहरहाल, पुलिस ने कहा कि मृतक के शव पर गोली लगने का कोई निशान नहीं है।
तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता के अग्रवाल ने भाजपा से घटना का राजनीतिकरण नहीं करने का आग्रह किया।
रॉय के परिवार के सदस्यों ने भी उसकी मौत की जांच की मांग की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)