भारत और चीन (India-China Dispute) के बीच टशन जारी है. चीन भारत को को अपनी गीदड़भभकियों से डराने की कोशिश कर रहा है. लेकिन भारत चीन को हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. तनाव के बीच सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) ने कहा कि हमारे थल सेना, वायु सेना और जल सेना ये तीनों अंग किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से बोर्डर पर शांति चाहता है. लेकिन भविष्य में किसी भी फौरी संकट से निपटने सेना के तीनों अंगो को तैयार रहना चाहिए. सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने स्पष्ट कहा कि अगर पाकिस्तान इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश करता है, या भारत के मुसीबत खड़ी करता है तो हमने इसकी भी तैयारियां कर रखी हैं.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि हम अपनी सीमाओं के पार शांति और शांति चाहते हैं. इसके साथ उन्होंने बताया कि जो लोग फ्रंटलाइन पर तैनात हैं, हमारे विमानों को उड़ा रहे हैं, समुद्र में हमारे जहाजों पर तैनात हैं, उनमें से कोई भी अब तक COVID-19 से प्रभावित नहीं है. बता दें कि गलवान घाटी में चीन की नापाक हरकत से जवानों पर हमला करना हो या फिर पैंगोंग झील के दक्षिण तट पर यथा स्थिति को दलने और उकसाने की गतिवधि. इन दोनों जगहों पर चीन को मुंह की खानी पड़ी है. यह भी पढ़ें:- India-China Border Row: सीमा विवाद पर विदेश मंत्रालय ने कहा, चीन शांतिपूर्ण माहौल के लिए गंभीरता से काम करे.
ANI का ट्वीट:-
We want peace and tranquillity across our borders. Off late, we have been seeing some aggressive actions by China but we are capable of handling these. Our tri-services are capable of dealing with threats along our frontiers: CDS General Bipin Rawat pic.twitter.com/scQJ5vuACv
— ANI (@ANI) September 3, 2020
भारत के बदलते तेवर से चीन पूरी तरह से झल्लाया हुआ है. यही कारण है कि चीन भारत को अपनी सामरिक ताकतों से डराने की कोशिश कर रहा है. लेकिन भारत भी अपनी तरफ से पूरी तरह से तैयार है. इस बात का अंदाजा अब सीडीएस जनरल बिपिन रावत के बयान के बाद लगाया जा सकता है. बता दें कि चीन एक ऐसा देश बन गया है जो कई देशों के निशाने पर है, एक तरफ जहां चीन को अमेरिका फूटी आंख पसंद नहीं कर रहा है. वहीं, ताइवान, आस्ट्रेलिया और ब्रिटेन भी चीन से दो दो हाथ करने का मन बना चुके हैं. अगर आने वाले समय में ड्रैगन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है तो उसका परिणाम बेहद घातक हो सकता है.