देश की खबरें | मारपीट मामले में हम पूर्व सैनिक को इंसाफ दिलाएंगे : देशमुख
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुम्बई, 17 सितम्बर गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार जलगांव के पूर्व सैनिक को न्याय दिलाएगी, जिन पर कथित तौर पर भाजपा सांसद उनमेश पाटिल और उनके समर्थकों ने हमला किया था।

देशमुख ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि पूर्व भाजपा नीत सरकार ने चार साल पहले पाटिल को बचाने की कोशिश की थी, जब यह घटना हुई।

यह भी पढ़े | मुंबई: पति ने पत्नी को फोन कर बताई कोरोना ग्रसित होने की बात, कहा-जिंदा नहीं बचूंगा, प्रेमिका के साथ हुआ फरार.

महाराष्ट्र में 2014 से 2019 तक भाजपा सत्ता में भी।

देशमुख के अनुसार जलगांव से सांसद उनमेश पाटिल (जो उस समय विधायक थे) और उनके समर्थकों ने पूर्व सैनिका सोनू महाजन पर 2016 में ‘‘जानलेवा हमला’’ किया था।

यह भी पढ़े | Congress MPs Burnt Agricultural Bills: कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में कृषि संबंधी विधेयकों की जलाईं प्रतियां, PM मोदी के खिलाफ लगाए नारे.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता देशमुख ने आरोप लगाया कि महाजन ने पुलिस में शिकायत की थी लेकिन, उन्होंने राज्य में भाजपा के सत्ता में होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने कहा कि महाजन ने फिर बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया, जिसने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था।

देशमुख ने कहा, ‘‘ उनकी प्राथमिकी दर्ज की गई है (अदालत के आदेश के बाद) और मैंने पुलिस को मामले में जांच के लिए कहा है। उनमेश पाटिल और उसके साथियों के खिलाफ जांच की जाएगी। भाजपा ने तत्कालीन विधायक को बचाने की कोशिश की थी। लेकिन अब राज्य सरकार मामले की जांच करेगी और महाजन को न्याय दिलाएगी।’’

मंत्री ने साथ ही यह भी बताया कि राज्य सरकार मराठा समुदाय को शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में आरक्षण दिलाने के लिए भी सभी कदम उठा रही है।

उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में मराठा समुदाय को आरक्षण देने वाले 2018 के कानून के क्रियान्वयन पर रोक लगाने का अंतरिम आदेश दिया था।

देशमुख ने कहा कि 12,528 पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती करते समय राज्य सरकार समाज के हर तबके के साथ न्याय करेगी।

मंत्री ने हालांकि अभिनेत्री कंगना रनौत के बॉलीवुड पर लगाए मादक पदार्थ संबंधी आरोपों पर किए सवालों पर कोई टिप्पणी नहीं की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)