AFG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया पर अफगानिस्तान की जीत के बाद भावुक हुए राशिद खान, बोले-यह हमारे लिए बड़ी जीत

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद कहा कि टीम को पिछले दो वर्षों में इस तरह के गौरवशाली पल की कमी खल रही थी.

Rashid Khan (Photo Credit: X)

किंग्सटाउन, 23 जून: अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद कहा कि टीम को पिछले दो वर्षों में इस तरह के गौरवशाली पल की कमी खल रही थी. अफगानिस्तान ने सुपर 8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जीवंत रखा. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी पहली जीत भी है. यह भी पढ़ें: Afghanistan Players Dance Video: टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत के बाद अफ़गानिस्तान के खिलाडियों ने मनाया जश्न, ड्वेन ब्रावो के साथ 'चैंपियन' गाने पर किया डांस, देखें वीडियो

राशिद ने मैच के बाद कहा,‘‘ यह हमारे लिए एक टीम और एक देश के रूप में बहुत बड़ी जीत है। यह शानदार एहसास है जिसकी हमें पिछले दो वर्षों से कमी खल रही थी. इस जीत से वास्तव में मैं बहुत खुश हूं और मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है.

सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (60) और इब्राहिम जदरान (51) ने अर्धशतक जमाए, लेकिन इसके बावजूद अफगानिस्तान 6 विकेट पर 148 रन ही बना पाया. इसके बाद गुलाबदीन नायब ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 20 रन देकर 4 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को 19.2 ओवर में 127 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.

राशिद ने कहा,‘‘इस विकेट पर 140 रन का स्कोर अच्छा था लेकिन हम बल्लेबाजी में वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसा हमें करना चाहिए था. हमारे सलामी बल्लेबाजों ने हमें बहुत अच्छी शुरुआत दिलाई. हमने इसके बाद भरोसा बनाए रखा. इस टीम की यह खूबसूरती है कि इसके पास अच्छे ऑलराउंडर और शानदार विकल्प मौजूद हैं.’’

अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए नायब ने कहा कि टीम को इस तरह की जीत का लंबे समय से इंतजार था और उम्मीद जताई कि इससे टीम के लिए नए अध्याय की शुरुआत होगी.

उन्होंने कहा,‘‘ हम लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे. यह हमारे लिए और हमारे देश के लिए गौरवशाली पल है. यह हमारी क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. हम आखिरकार ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रहे. क्रिकेट में हमारा इतिहास समृद्ध नहीं है इसलिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.’’

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने कहा कि आज उनकी टीम के लिए खराब दिन था.

मार्श ने कहा,‘‘हमने शायद उन्हें 20 रन अधिक बनाने दिए। इस टूर्नामेंट में कई टीमों ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मैं नहीं मानता कि ऐसा टॉस जीतने या हारने से हुआ. आज हमारे लिए मैदान पर अच्छा दिन नहीं था.’’

उन्होंने कहा,‘‘इस विकेट पर खेलना आसान नहीं था लेकिन दोनों टीम इस पर खेली. हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हम हमेशा जीत दर्ज करने के लिए खेलते हैं और ऐसा करने के लिए इससे बेहतर कोई अन्य टीम नहीं है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Afghanistan Beat Zimbabwe, 3rd ODI Match Highlights: तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को हराकर अफगानिस्तान ने 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा, एएम ग़ज़नफ़र ने किया धमाकेदार प्रदर्शन; यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का वीडियो हाइलाइट्स

Afghanistan Beat Zimbabwe, 3rd ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से रौंदा, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा, सेदिकुल्लाह अटल ने खेली शानदार पारी; यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का स्कोरकार्ड

WTC 2025 Final Scenario: अगर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर अपने नाम कर ली टेस्ट सीरीज, जानें फिर क्या होगा डब्ल्यूटीसी फाइनल का पूरा समीकरण

Zimbabwe vs Afghanistan, 3rd ODI Match 1st Inning Scorecard: तीसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को महज 127 रनों पर समेटा, एएम ग़ज़नफ़र ने चटकाए पांच विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\