हमने पीएम मोदी तक पहुंच बनाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हमे नहीं सुना: आप सांसद
दिल्ली में आप को जीत की पूरी उम्मीद ( फोटो क्रेडिट- Twitter)

नई दिल्ली, 26 दिसंबर: पंजाब से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के लोकसभा सांसद भगवंत मान ने शुक्रवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के सदस्यों ने संसद में आयोजित कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तक पहुंच बनाने की कोशश की लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla), केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने शुक्रवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजवपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर मोदी ने किताब 'अटल बिहारी वाजपेयी: एक कमोरेटिव वॉल्यूम' नामक एक किताब का विमोचन किया. किताब के विमोचन के बाद जैसे ही प्रधानमंत्री वहां से जाने वाले थे आप सांसद संजय सिंह और भगवंत मान ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी का MCD पर बड़ा आरोप, कहा- वेतन के लिए पैसे नहीं और अखबारों में विज्ञापन दिए जा रहे हैं

बाद में संवाददाता सम्मेलन में मान ने कहा कि आप के सांसदों ने किसान विरोधी कानूनों को तुंरत वापस लेने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के समक्ष नारेबाजी की लेकिन उन्होंने उन्हें नहीं सुना.