AFC Asian Cup 2023: एशियाई कप से पहले स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन ने कहा, हम सभी का सम्मान करते हैं लेकिन किसी से डरते नहीं

भारत को भले ही आगामी एशियाई कप में आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत और ऊंची रैंकिंग टीम के खिलाफ रखा गया है लेकिन टीम के स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन ने रविवार को कहा कि वे सभी का सम्मान करते हैं लेकिन किसी से भयभीत नहीं होते.

सुनील छेत्री, संदेश झिंगन और गुरप्रीत संधू (Picture Credit:@krirapremi/Twitter)

AFC Asian Cup 2023: दोहा, 31 दिसंबर भारत को भले ही आगामी एशियाई कप में आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत और ऊंची रैंकिंग टीम के खिलाफ रखा गया है लेकिन टीम के स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन ने रविवार को कहा कि वे सभी का सम्मान करते हैं लेकिन किसी से भयभीत नहीं होते. भारत को 13 जनवरी से शुरू होने वाले एशियाई कप के ग्रुप चरण में महाद्वीप की मजबूत और विश्व कप की नियमित टीम आस्ट्रेलिया, मजबूत मध्य एशियाई टीम उज्बेकिस्तान और मजबूत सीरिया के साथ रखा गया है। ये सभी फीफा रैंकिंग में भारत से ऊपर हैं. यह भी पढ़ें: आगामी एफसी एशियन कप के लिए सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली भारतीय फुटबॉल ने 26 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, जानें कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला

कोच इगोर स्टिमक के मुख्य खिलाड़ियों में से एक झिंगन ने यहां हवाईअड्डे पर पहुंचने पर कहा, ‘‘एशियाई कप में कोई भी ग्रुप आसान नहीं है. निश्चित रूप से हमारे सामने आस्ट्रेलिया है और वह किसी परिचय का मोहताज नहीं है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने जो चीज सीखी है, वो है कि हमें किसी भी प्रतिद्वंद्वी से कभी भी भयभीत नहीं होना चाहिए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप जो करते हो, उस पर भरोसा रखो, अपनी टीम पर भरोसा रखो और इस टीम के लिए कोई सीमा नहीं है। हमें विनम्र बने रहना चाहिए, सुधार करते रहना चाहिए और उम्मीद है कि हम कुछ विशेष करेंगे.’’

हमाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खिलाड़ियों का एक सौ से ज्यादा भारतीय खेल प्रेमियों ने स्वागत किया. भारत एएफसी एशियाई कप में पांचवीं बार हिस्सा ले रहा है लेकिन 1964 (राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला गया) में उप विजेता बनने के बाद वह कभी भी ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\