नयी दिल्ली, नौ नवंबर विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान का नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हाल ही में संघर्ष विराम का उल्लंघन और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की घटनाएं द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन है।
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बृहस्पतिवार को पाकिस्तान रेंजर्स की अकारण गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक हेड कांस्टेबल की घायल होने के बाद मृत्यु हो गई।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पाकिस्तान की ओर से हुए संघर्ष विराम के उल्लंघन पर पूछे गए सवाल पर कहा, ''संघर्ष विराम उल्लंघन और सीमा पार से घुसपैठ की घटनाएं द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन हैं और हम हमेशा इन मामलों को पाकिस्तान के समक्ष उठाते हैं।''
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन की पिछले तीन सप्ताह से अधिक समय में यह तीसरी घटना थी।
बागची ने एक अन्य सवाल पर कहा कि भारत ने अक्सर पाकिस्तान से करतारपुर गलियारे का उपयोग करके गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जाने वाले सभी भारतीयों पर लगाए गए 20 डॉलर का शुल्क वापस लेने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने प्रस्ताव दिया है कि इस शुल्क को हटा दिया जाना चाहिए और हमने यह मसला बार-बार उठाया है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से इसपर कोई जवाब नहीं आया है। हम शुल्क के कारण होने वाली कठिनाइयों से परिचित हैं और हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)