भुवनेश्वर, तीन नवंबर ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस्कॉन अमेरिका के ह्यूस्टन में नौ नवंबर को ‘असमय’ रथयात्रा आयोजित करने की अपनी योजना को टाल देगा।
मंत्री ने शनिवार को कहा कि गजपति महाराजा दिव्यसिंह देव की अध्यक्षता वाली श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति के एक पत्र के बाद इस्कॉन ने तीन नवंबर को प्रस्तावित ‘स्नान यात्रा’ (स्नान अनुष्ठान) को पहले ही टाल दिया है।
हरिचंदन ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि इस्कॉन नौ नवंबर के लिए ह्यूस्टन में प्रस्तावित रथयात्रा की योजना को भी टाल देगा।
इस्कॉन की प्रस्तावित ‘असमय’ रथयात्रा से भगवान जगन्नाथ के श्रद्धालुओं में आक्रोश पैदा हो गया है। श्रद्धालुओं ने इस कदम का विरोध किया और ओडिशा सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।
गजपति महाराज ने सरकारी निकाय, इस्कॉन मायापुर के अध्यक्ष और इस्कॉन मंदिर, ह्यूस्टन के अध्यक्ष को पत्र लिखकर उनसे शास्त्र और परंपरा के अनुसार ‘तिथि’ का पालन करने तथा नौ नवंबर को प्रस्तावित रथयात्रा को रद्द करने का आग्रह किया है।
इस्कॉन की ह्यूस्टन इकाई की वेबसाइट ने तीन नवंबर को ‘स्नान यात्रा’ आयोजित करने की अपनी योजना के उल्लेख को हटा दिया है।
पुरी में प्रचलित प्रथा के अनुसार, ‘स्नान यात्रा’ आमतौर पर जून में ‘ज्येष्ठ’ माह की पूर्णिमा को आयोजित की जाती है।
इसी तरह, रथयात्रा या रथ उत्सव ‘आषाढ़’ माह के शुक्ल पक्ष के दूसरे दिन मनाया जाता है, जो जून या जुलाई में आता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)