किंग्स्टन, तीन जून क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि कैरेबियाई लोगों ने ‘मैदान के अंदर और बाहर’ रंगभेदी भेदभाव के खिलाफ काफी लड़ाईयां लड़ी हैं और वह जार्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद नस्लवाद की निंदा करने में अपने खिलाड़ियों के साथ है।
अफ्रीकी-अमेरिकी फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा, ‘‘सभी तरह के नस्लवाद और असमानता के खिलाफ बोलने के लिये हम अपने खिलाड़ियों, अन्य क्रिकेट हितधारकों, सभी पुरूष खिलाड़ियों, सभी महिला खिलाड़ियों और खेल प्रशासकों के साथ हैं। ’’
महान गोल्फर टाइगर वुड्स से लेकर वेस्टइंडीज के क्रिकेटर जैसे क्रिस गेल और डेरेन सैमी दुनिया भर में रंग को लेकर होने वाले नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज के लोगों ने मैदान के अंदर और बाहर कई लड़ाईयां लड़ी हैं। ’’
गेल ने बताया था कि कैसे वह नस्लवाद का शिकार बने थे और दो बार के विश्व टी20 विजेता वेस्टइंडीज कप्तान सैमी ने आईसीसी से इस बर्ताव की निंदा करने का अनुरोध किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)