नई दिल्ली: क्रिकेट जगत में भगवान के नाम से मशहुर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोमवार यानि आज 'ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स' के मौके पर अपने माता पिता के साथ इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पुरानी तस्वीर अपलोड की है. सचिन तेंदुलकर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बेहद ही भावनात्मक विचार लिखें हैं. इस तस्वीर में वह अपनी मां और पिता के गोद में लेटे हुए नजर आ रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर ने इस तस्वीर को अपलोड करते हुए लिखा, 'जब हम बड़े हो रहे होते हैं और एक व्यक्ति के रूप में हमारी आधारशिला तैयार हो रही होती है, तो हमारे पैरेंट हमारे ऊपर बिना शर्त प्यार लुटाते हैं. वह हमें सहयोग करते हैं और हमारे ऊपर ध्यान देते हैं. मेरे जीवन में भी आज मैं एक व्यक्ति के रूप में जो भी हूं, उसके पीछे मेरे माता-पिता का समर्थन और मार्गदर्शन है.' उन्होंने आगे लिखा, 'एक ऐसे चुनौतीपूर्ण समय, जब हमारे माता-पिता को हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है, तो उनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है. खासकर ऐसे बहुत ही मुश्किल दौर समय में.
बात करें सचिन के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 200 टेस्ट मैच खेलते हुए 329 इनिंग्स में 15921 रन बनाए हैं. सचिन के बल्ले से इस दौरान 51 शतक और 68 अर्धशतक निकले. टेस्ट क्रिकेट में सचिन का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 248 रन है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा सचिन ने देश के लिए 463 वनडे मैच खेलते हुए 452 इनिंग्स में 18426 रन बनाए हैं. वनडे प्रारूप में सचिन का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 200 रन है. सचिन ने देश के लिए एक T20 मैच खेलते हुए 10 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने आंख पर पट्टी बांधकर युवराज सिंह को दिया अनोखा चैलेंज, देखें वीडियो
बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में सचिन ने देश के लिए 200 टेस्ट मैच खेलते हुए 145 इनिंग्स में 46 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में 154 और T20 क्रिकेट में एक सफलता दर्ज है.