George Floyd Death: 'ब्लैक लाइव्स मैटर' को लेकर दिया बयान, कहा- क्रिकेट भी नस्लवाद से परे नहीं, मैने भी झेला है
क्रिस गेल (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली, 2 जून: 'ब्लैक लाइव्स मैटर' अभियान के साथ एकजुटता दिखाते हुए वेस्टइंडीज (West Indies) के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आरोप लगाया कि क्रिकेट भी इससे परे नहीं है और उन्होंने अपने कैरियर में नस्लवादी टिप्पणियां झेली हैं. गेल ने इसका खुलासा नहीं किया कि उन्हें कब इनका सामना करना पड़ा लेकिन संकेत दिया कि वैश्विक टी20 लीगों के दौरान ऐसा हुआ.

उन्होंने सोमवार की रात इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं दुनिया भर में खेला हूं और अश्वेत होने के कारण नस्लवादी टिप्पणियां झेली हैं." उन्होंने कहा, "नस्लवाद सिर्फ फुटबॉल में ही नहीं है, यह क्रिकेट में भी है. टीमों के भीतर भी अश्वेत होने के कारण मैने काफी कुछ झेला. अश्वेत और ताकतवर. अश्वेत और उस पर गर्व करने वाला."

यह भी पढ़ें: George Floyd Death: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रदर्शनों से निपटने के लिए बड़ी संख्या में उतारेंगे सेना

गेल ने यह बयान अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की अमेरिका में मौत के बाद दिया है. एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने उसकी गर्दन अपने घुटने से दबा दी थी जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद से अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन जारी है. पिछले साल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर भी न्यूजीलैंड में एक दर्शक ने नस्लवादी टिप्पणी की थी. न्यूजीलैंड के शीर्ष खिलाड़ियों और क्रिकेट बोर्ड ने उसके लिये माफी मांगी थी .

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)