WB Assembly Election 2021: टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी बोले- वोट मांगने रोजाना दिल्ली से बंगाल आ रहे बाहरियों को नकार दीजिए
तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि विधानसभा चुनाव 'बाहरियों' को खारिज करने के लिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत उन 'बाहरियों' को नकार दें जो दिल्ली से दैनिक यात्रियों की तरह पश्चिम बंगाल आ रहे हैं.
तलडांगरा: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने शुक्रवार को कहा कि विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) 'बाहरियों' को खारिज करने के लिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत उन 'बाहरियों' को नकार दें जो दिल्ली से दैनिक यात्रियों की तरह पश्चिम बंगाल आ रहे हैं. चुनाव में 'बंगाली गौरव' को मुद्दा बनाने वाली टीएमसी भाजपा पर ''बाहरी लोगों की पार्टी'' होने का ठप्पा लगाने की कोशिश करती रही है क्योंकि उसके शीर्ष नेता दूसरे राज्यों से संबंध रखते हैं. यह भी पढ़ें: WB Assembly Election 2021: टीएमसी ने की EC से बीजेपी की शिकायत, बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में अपराधियों को शरण देने का लगाया आरोप
बनर्जी ने कहा, ''दैनिक यात्री दावा कर रहे हैं कि 'सोनार बांग्ला' बनाएंगे, पर वे सुनहरा गुजरात, मध्य प्रदेश क्यों नहीं बना पाए? ''टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने यहां बांकुड़ा जिले में एक चुनावी रैली में कहा कि प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भाजपा के वास्ते प्रचार करने के लिये रोजाना दिल्ली से राज्य में आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: BJP ने TMC के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत, मिदनापुर में पार्टी कार्यकता की कथित हत्या का आरोप
उन्होंने कहा, ''भाजपा के पास अपने उम्मीदवार नहीं हैं, लिहाजा वह टीएमसी से लोगों को बाहर निकाले जाने का इंतजार कर रही है ताकि उन्हें उम्मीदवार बना सके.'' बनर्जी ने कहा कि इस चुनाव में बाहरियों को नकार दिया जाएगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)