नयी दिल्ली, 19 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह भारी बारिश के बाद मध्य दिल्ली में मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर जाने के कारण एक छोटे ट्रक के कथित रूप से डूब जाने से 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के कुंदन कुमार के रूप में की गई है। वह नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से कनॉट प्लेस जा रहा था, तभी उसका छोटा ट्रक जलभराव वाले क्षेत्र में फंस गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब कुमार वाहन को जलभराव क्षेत्र से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी वह फंस गया और कथित रूप से डूबने के कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि कुमार सामान लाने-ले जाने के लिए अपने रिश्ते के भाई प्रीतम का वाहन चलाया करता था।
यह भी पढ़े | कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने COVID-19 कुप्रबंधन के लिए यूपी सरकार पर निशाना साधा.
उन्होंने बताया कि कुमार शंकर मार्केट इलाके में एक टैक्सी अड्डे के निकट रहता था। उसके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।
कुमार के शव को राम मनोहर लोहिया अस्पताल के शवगृह में रखा गया है, जिसे पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
राष्ट्रीय राजधाानी में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है और यातायात बाधित हो गया है।
मिंटो रोड अंडरपास में जलभराव हो गया है।
इस बीच, दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि जलभराव के कारण मिंटो रोड अंडरपास में एक बस और दो ऑटोरिक्शा फंस गए।
विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘हमें सुबह सात बजकर 54 मिनट पर फोन आया। हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां जलभराव के कारण एक बस और दो ऑटोरिक्शा फंसे थे। हमारे कर्मियों ने बस के चालक एवं परिचालक और एक ऑटो चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।’’
उन्होंने बताया कि बस में कोई यात्री नहीं था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)