महाराष्ट्र के सतारा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता 3.5 मापी गई.
An earthquake of magnitude 3.5 struck Satara, Maharashtra at 21:33 today: National Centre for Seismology (NCS) pic.twitter.com/6MrhYkOhwn— ANI (@ANI) July 19, 2020
मुंबई से ठाणे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का समर्थन करने वाले कांग्रेस विधायक जयपुर के होटल फेयरमॉन्ट में फिल्म शोले देखते नजर आये. वे इस होटल में पिछले कई दिन से रुके हुए हैं.
Rajasthan: Congress MLAs supporting Chief Minister Ashok Gehlot watch ‘Sholay’ at Hotel Fairmont in Jaipur. pic.twitter.com/ADag7RE4LB— ANI (@ANI) July 19, 2020
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का समर्थन करने वाले कांग्रेस विधायक जयपुर के होटल फेयरमॉन्ट में फिल्म शोले देखते नजर आये. वे इस होटल में पिछले कई दिन से रुके हुए हैं.
Rajasthan: Congress MLAs supporting Chief Minister Ashok Gehlot watch ‘Sholay’ at Hotel Fairmont in Jaipur. pic.twitter.com/ADag7RE4LB— ANI (@ANI) July 19, 2020
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते केरल के तिरुवनंतपुरम में 28 जुलाई की आधी रात तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है.
कोरोना के झारखंड में रविवार को 135 नए मरीज पाए गए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 5552 हो गई है. जबकि आक कोरोना पीड़ित की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है.
153 new #COVID19 positive cases have been reported in Jharkhand today, taking total number of cases to 5552. Death toll rises to 49 after 1 death was reported today: State Health Department— ANI (@ANI) July 19, 2020
गोवा में आज 173 नए कोविड-19 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 3657 हो गई है. इसमें से 1417 सक्रिय मामले है और 2218 ठीक हो चुके है. अब तक कुल दो पीड़ितों की मौत हुई है.
तेलंगाना ने आज 1296 नए कोरोना मामले और 6 मौतें दर्ज की गई. इसके साथ 12,224 सक्रिय मामलों, 415 मौतों और 32,438 रिकवर मामलों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 45,076 हो गई है.
कोरोना के महाराष्ट्र में अबतक एक दिन में सबसे ज्यादा 9,518 नए मरीज पाए गए,है. वहीं 258 लोगों की मौत हुई है. राज्य में पीड़ितों की संख्या इस तरफ बढ़कर 3,10,455 हो गई है. वहीं 3,10,455 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. जबकि 11,854 लोगों की जान गई है.
9,518 new #COVID19 positive cases, 258 deaths and 3906 discharged in Maharashtra today. The total number of positive cases in the state rises to 3,10,455 including 1,69,569 discharged and 11,854 deaths: State health department— ANI (@ANI) July 19, 2020
कोरोना महामारी को लेकर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि कुछ लोग सोचते हैं कि राम मंदिर बनने से कोरोना खत्म हो जाएगा. जबकि हम सोच रहे हैं कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई कैसे लड़ी जाए
We are thinking of how to fight the battle against #Coronavirus while some people think that corona will go by building a temple, there might be a reason behind it. But our priority is to see how to improve the economy which has been affected due to lockdown: Sharad Pawar, NCP pic.twitter.com/Im1jJ1Aa2v— ANI (@ANI) July 19, 2020
आज राजधानी दिल्ली में बारिश होने से मौसम सुहावना हुआ है साथ ही चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. राज्य में भारी बारिश से कई जगह सड़कों पर जल जमाव हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में अगले 3 दिन भारी बारिश के आसार हैं. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.
वहीं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शनिवार को बैठक हुई जिसमें भूमिपूजन की तारीख पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री कार्यालय को ट्र्स्ट की तरफ से शिलान्यास के लिए 3 अगस्त और 5 अगस्त की तारीख भेजी गई है. साथ ही बैठक में मंदिर का नक्शा बदलने पर भी फैसला हुआ है और मंदिर में 3 की जगह 5 गुम्बद बनेंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच गृह मंत्रालय ने फोन टेपिंग मामले में राज्य के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट की मांग की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले में गृह मंत्रालय ने राजस्थान के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट तलब की है. भारतीय जनता पार्टी ने इसे प्राइवेसी का हनन बताया था.