तिरुवनंतपुरम, 30 नवंबर बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से केरल में दो और तीन दिसंबर को भारी बारिश होने का अनुमान है।
इसी के साथ राज्य के दक्षिण भाग में स्थित चार जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़े | Odisha: शर्मनाक! ओडिशा में 5 साल की मासूम बच्ची से बलात्कार, 87 वर्षीय बुजुर्ग गिरफ्तार.
तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा और अलप्पुझा जिलों में तीन दिसंबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि इन जिलों में चौबीस घंटे में 20 सेंटीमीटर से अधिक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।
तीन दिसंबर के लिए ही कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि इन जिलों में छह सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है।
दो दिसंबर के लिए तिरुवनंतपुरम समेत तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अलप्पुझा और एर्नाकुलम समेत तीन अन्य जिलों में दो दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि इन जिलों में छह सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर तक बारिश होने की आशंका है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दबाव के क्षेत्र के गहरे दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होने और चक्रवाती तूफान के रूप में आगे बढ़ने की आशंका है।
इस अनुमान के बाद केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने चार जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
मुख्यमंत्री ने लोगों से बेहद सावधानी बरतने का आग्रह किया है और कहा है कि तिरुवनंतपुरम से एर्नाकुलम जिलों तक राहत शिविर लगाए जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)