दिल्ली के अलीपुर में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरी, पांच लोगों की मौत

बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के दबे होने की आशंका है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit: Pixabay )

नयी दिल्ली, 15 जुलाई : बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के दबे होने की आशंका है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार 10 से अधिक लोग मलबे में दबे हुए हैं और अब तक चार लोगों को बचा लिया गया है. यह भी पढ़ें : अदालत ने 2018 के ट्वीट मामले में ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक जुबैर को दी जमानत

अधिकारियों ने कहा कि दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. गोदाम का क्षेत्रफल लगभग 5,000 वर्ग गज है.

Share Now

\