Delhi Assembly Seat by-Election: दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

नयी दिल्ली, 23 जून : दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह मतदान शुरू हो गया. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चलेगा.

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘ सभी मतदान केंद्रों पर ‘मॉक पोल’ किए गए थे. राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र राजनीतिक संकट: शिवसेना के तीन और विधायक गुवाहाटी के लिए रवाना

अभिनेत्री सोनम कपूर ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए, मतदाताओं से अपने मताधिकारों का प्रयोग करने की अपील की.’’