लखनऊ, सात जनवरी निर्वाचन आयोग ने अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का कार्यक्रम मंगलवार को घोषित कर दिया, जिसके तहत पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को मतगणना होगी।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट 2022 में समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए अवधेश प्रसाद के 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी के तौर पर सांसद चुने जाने के बाद विधानसभा सीट से उनके इस्तीफा देने से रिक्त हुई है।
मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर के हवाले से बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचन की अधिसूचना 10 जनवरी 2025 (शुक्रवार) को जारी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी (शुक्रवार) है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी (शनिवार) को होगी। उन्होंने बताया कि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी (सोमवार) तय की गई है।
चंद्रशेखर के अनुसार मतदान पांच फरवरी 2025 (बुधवार) को होगा, और मतगणना आठ फरवरी (शनिवार) को संपन्न होगी। निर्वाचन प्रक्रिया 10 फरवरी (सोमवार) तक पूरी कर ली जाएगी। चंद्रशेखर के अनुसार आदर्श आचार संहिता के प्रावधान निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार लागू हो गए हैं।
मिल्कीपुर सीट का उपचुनाव भी पूर्व में हुए उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा सीट के उपचुनाव के साथ ही होना था लेकिन साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट के लिए हुए निर्वाचन को लेकर अदालत में याचिकाएं दायर होने की वजह से यहां उपचुनाव नहीं हो सका था। हालांकि हाल ही में यह बाधा समाप्त होने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 2022 के विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर निर्वाचन क्षेत्र से सपा नेता अवधेश प्रसाद के निर्वाचन को चुनौती देने वाली दो याचिकाओं को वापस लेने की अनुमति दे दी, जिससे सीट पर उपचुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया।
पिछले साल के आखिर में नौ विधानसभा सीट के उपचुनाव हुए। ये 10 सीट नौ विधायकों के सांसद चुने जाने और एक विधायक को अदालत से सजा सुनाये जाने के बाद अयोग्य घोषित होने की वजह से रिक्त हुई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)