Madhya Pradesh Rajya Sabha Election 2020: मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए तीन सीटों पर मतदान शुरू
मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 19 जून: मध्य प्रदेश से राज्यसभा की तीन रिक्त सीटों के लिये मतदान शुक्रवार सुबह नौ बजे से विधानसभा परिसर में शुरू हुआ. बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ और कांग्रेस के विधायक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के साथ मतदान करने विधानसभा परिसर में पहुंचे हैं. मतदान शुरू होने के बाद पहला मत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने डाला उसके बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मतदान किया.

मतदान के लिये सभी विधायक कोरोना महामारी से सावधानी के चलते मास्क पहने शारीरिक दूरी बनाकर कतार में खड़े दिखाई दिये. मध्य प्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों के चुनाव के लिये बीजेपी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और वरिष्ठ दलित नेता फूल सिंह बरैया उम्मीदवार हैं.

यह भी पढ़ें: Gujarat Rajya Sabha Elections 2020: गुजरात में 4 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान शुरू

दिग्वियज सिंह दूसरी दफा राज्यसभा में जाने के लिये प्रत्याशी हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं तथा फिलहाल 24 सीटें रिक्त होने की वजह से विधानसभा की प्रभावी संख्या 206 है. इसमें बीजेपी के 107, कांग्रेस के 92, बसपा के दो, सपा का एक तथा चार निर्दलीय विधायक हैं. इस स्थिति में राज्यसभा में निर्वाचन के लिए किसी भी उम्मीदवार को 52 मतों की जरुरत होगी. इस संख्या बल के हिसाब से बीजेपी के दोनों उम्मीदवार यह चुनाव जीतने की अनुकूल स्थिति में हैं.

बीजेपी के एक नेता ने दावा किया कि बसपा के दो, निर्दलीय दो और सपा के एक विधायक के समर्थन के साथ बीजेपी के पास कुल 112 विधायकों का समर्थन हासिल है. मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटों में से वर्तमान में 24 सीटें खाली हैं. मार्च माह में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने के बाद उनके 22 समर्थक विधायक भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गये. इससे प्रदेश में 15 माह पुरानी कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गयी. विधायकों की संख्या के आधार पर कांग्रेस एक सीट जीतने की स्थिति में दिखाई दे रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)