कोविड-19 के कारण भारत में फंसे विदेशी नागरिकों का वीजा और ई-वीजा 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया
कोरोनावायरस का प्रकोप (Xinhua/Xiong Qi/IANS)

नई दिल्ली, 13 अप्रैल: सरकार ने कोविड-19 (Covid-19) के कारण भारत में फंसे विदेशी नागरिकों का नियमित वीजा (Visa) और ई-वीजा 30 अप्रैल तक नि:शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है. गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी जिसके बाद से विदेशी नागरिक यहां फंसे हुए हैं.

गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ‘‘ऐसे विदेशी नागरिक जो दुनिया के कई हिस्सों में कोविड-19 फैलने के कारण भारत में फंसे हुए हैं और भारतीय अधिकारियों द्वारा यात्रा प्रतिबंध के कारण फंसे हुए हैं और जिनके नियमित वीजा, ई-वीजा या ठहरने की शर्तें एक फरवरी (मध्यरात्रि) से लेकर 30 अप्रैल (मध्यरात्रि) के बीच खत्म हो रही हैं, उन्हें नि:शुल्क 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा. इसके लिए विदेशी नागरिक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.’’

यह भी पढ़ें: कोविड-19: बंद का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस ले रही ड्रोन का सहारा

गौरतलब है कि कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreak) ने देश में कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है. इसके साथ ही केंद्र और सभी राज्य सरकारें मिलकर एक साथ काम कर रही हैं.