देश की खबरें | 'लव जिहाद' को लेकर थाने में तोड़फोड़, पांच के खिलाफ मुकदमा, तीन पुलिसकर्मी निलंबित
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बरेली (उप्र), 20 अक्टूबर बरेली शहर में एक युवती के कथित अपहरण से नाराज भाजपा और विश्व हिन्दू परिषद समेत कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को किला थाने का घेराव कर वहां तोड़फोड़ की।

इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित और प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

यह भी पढ़े | Bihar Elections 2020: RJD नेता तेजस्वी यादव पर भीड़ से फेंकी गई चप्पल, देखें औरंगाबाद रैली का वह विडियो.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कार्यकर्ताओं ने थाने में तोड़फोड़ और हाथापाई की। पुल‍िस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया।

उल्लेखनीय है कि गायब हुई युवती का एक वीड‍ियो वायरल हुआ है, ज‍िसमें वह अपनी मर्जी से आरोपी ब‍िलाल के साथ जाने और खुद को बाल‍िग बताते हुए उसके साथ शादी कर लेने की बात कह रही है।

यह भी पढ़े | DU Admission 2020: दूसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत 4800 से अधिक विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन भरा.

हिन्दू संगठनों ने इस वीड‍ियो को जबरन बनवाए जाने का आरोप लगाते हुए इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताया है और पुल‍िस पर आरोप‍ियों से म‍िलीभगत का आरोप भी लगाया है।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने युवती के कथित अपहरण के मामले में ब‍िलाल, उसके दोस्‍त तथा पर‍िवार के लोगों की गिरफ्तारी और लड़की का पता लगाए जाने की मांग की। शहर के व‍िधायक डॉ अरुण कुमार और ब‍िथरी से व‍िधायक पप्‍पू भरतौल समेत कई सगठनों के पदाध‍िकारी प्रदर्शनकार‍ियों के समर्थन में थाने पहुंचे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने संवाददाताओं को बताया क‍ि युवती के कथित अपहरण के बाद कार्रवाई में लापरवाही के आरोप में किला थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार को तत्‍काल प्रभाव से लाइन हाज‍िर किया गया है और मलूकपुर चौकी प्रभारी एवं दो सिपाहियों को निलंबित कर द‍िया गया है।

उन्होंने बताया कि थाने में तोड़फोड़ के मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। वीडियो देखने के बाद रिपोर्ट में कुछ और लोगों के नाम जोड़े जायेंगे। लड़की का पता लगाने के लिए दिल्ली और हल्द्वानी में तलाश की जा रही है। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 17 अक्टूबर को दर्ज की गयी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)