पेरिस, मंगलवार, 6 अगस्त : भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के महिला 50 किग्रा कुश्ती के अंतिम 16 मैच में मंगलवार को जापान की युई सुसाकी को 3-2 हरा कर बड़ा उलटफेर किया. चार बार की विश्व चैम्पियन सुसाकी ने तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. विनेश के खिलाफ मुकाबले में आखरी कुछ सेकेंड से पहले उनके पास 2-0 की बढ़त थी. अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही विनेश ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल कर आखिरी कुछ सेकेंड में जापान की चैम्पियन पहलवान को टेकडाउन कर जीत हासिल की.
जापान ने इसके खिलाफ अपील भी की लेकिन रेफरी ने वीडियो रीप्ले देखने के बाद उसे खारिज कर दिया. विनेश पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही है. इससे पहले वह 53 किग्रा में खेलती थी. विनेश शुरुआती एक मिनट मे सुसाकी कोई पकड़ बनाने का कोई मौका नहीं दिया. सुसाकी हालांकि दूसरे मिनट में बढ़त बनाने में सफल रही. विनेश ने सुसाकी की आक्रमण का अपनी मजबूत रक्षण से शानदार जवाब दिया. यह भी पढ़ें : Vinesh Phogat at Paris Olympics 2024: यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर विमेंस 50KG कुश्ती स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचीं विनेश फोगाट
दूसरे पीरियड में भी सुसाकी विनेश की रक्षण को भेदने में सफल नहीं रही लेकिन उन्होंने एक अंक हासिल कर 2-0 की बढ़त बना ली. विनेश ने अपना सर्वश्रेष्ठ आखिरी कुछ सेकेंडों के लिए बचा रखा था और उनके अचानक से अपनाये गये आक्रामक रवैये ने जापान की पहलवान को संभलने का मौका नहीं दिया. वह आज ही अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी, जिसमें उनके सामने यूक्रेन की ओसाना लिवाच की चुनौती होगी.