K.Annamalai On Vinesh Phogat's Disqualification: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने बुधवार को भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अधिक वजन के कारण अयोग्य ठहराए जाने को ‘‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस घटना ने कुश्ती में देश से एक पदक छीन लिया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने के कारण रजत पदक सुरक्षित हो गया था और वह स्वर्ण पदक जीत सकती थीं. यह भी पढ़ें: Rajpal Rathi On Vinesh Phogat’s Disqualification: ससुर राजपाल राठी का बड़ा बयान, कहा- विनेश के साथ ‘साजिश’ हुई, सौ ग्राम वजन तो बाल कटवाने से कम हो जाता
अन्नामलाई ने फोगाट को अयोग्य करार दिये जाने के बारे में कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, इससे हमारा दिल भारी हो गया है." भाजपा नेता ने कहा कि फोगाट ने कड़ी मेहनत की थी और अपना वजन कम किया था. उन्होंने बताया कि निर्जलीकरण के कारण अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्नामलाई ने कहा कि तमिलनाडु सहित पूरा देश उनके साथ खड़ा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)