विदेश की खबरें | वियतनाम ने स्वास्थ्य चिंताओं के बीच वन्यजीवों के आयात पर लगाया प्रतिबंध

प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक ने बृहस्पतिवार को एक आदेश पर हस्ताक्षर किए जिसमें अंडों और लार्वा समेत मृत या जीवित वन्यजीवों के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसमें वन्यजीवों के व्यापार से जुड़े अपराधों के लिए सख्त सजा का भी प्रावधान है।

वियतनाम वन्यजीव उत्पादों के लिए लोकप्रिय स्थान रहा है खासतौर से दुर्लभ प्रजातियों के लिए जिनका इस्तेमाल पारंपरिक औषधि या व्यंजनों में किया जाता है।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान में 1,487 नए COVID-19 पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 271,886.

दुनियाभर में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर वन्यजीवों के व्यापार से स्वास्थ्य खतरों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। ऐसा माना जाता है कि कोरोना वायरस पशुओं से मनुष्यों में फैला।

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने शनिवार को वियतनाम के इस फैसले का स्वागत किया। कृषि मंत्री डेविड लिटलप्राउड ने कहा कि वियतनाम की कार्रवाई वैश्विक जन स्वास्थ्य के लिए बड़ी जीत है।

यह भी पढ़े | संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने ITC की नई कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति की.

उन्होंने कहा, ‘‘वियतनाम भविष्य में होने वाली महामारियों के खतरे को कम कर रहा है और दुनिया को दिखा रहा है कि कैसे हम भविष्य में इन बाजारों का प्रबंधन कर सकते हैं।’’

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)