खेल की खबरें | राठौड़ के नाबाद 59 रन से मुंबई के खिलाफ विदर्भ को 260 रन की बढत

नागपुर, 19 फरवरी यश राठौड़ और अक्षय वाडकर के बीच नाबाद 91 रन की साझेदारी की मदद से विदर्भ ने मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के तीसरे दिन बुधवार को 260 रन की बढत बना ली ।

विदर्भ ने मुंबई को 270 रन पर आउट करके पहली पारी में 113 रन की बढत ली थी । दूसरी पारी में उसके चार विकेट 56 रन पर गिर गए लेकिन इसके बाद राठौड़ (59) और वाडकर (31) ने पारी को संभाला और स्कोर चार विकेट पर 147 रन तक ले गए ।

तीसरे दिन के आखिर में दोनों बल्लेबाज क्रीज पर थे लेकिन शम्स मुलानी के शानदार फॉर्म को देखते हुए उनकी राह आसान नहीं लग रही ।

मुंबई के हरफनमौला शार्दुल ठाकुर ने दूसरे ही ओवर में अथर्व तायडे (0) को आउट करके पहली सफलता दिलाई । एसेक्स के लिये काउंटी चैम्पियनशिप खेलने जा रहे ठाकुर ने तायडे को पगबाधा आउट किया ।

दानिश मालेवार (29) अच्छे फार्म में दिखे और पांच चौके भी लगाये लेकिन मुलानी ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपककर विदर्भ को एक और झटका दिया । इस समय विदर्भ का स्कोर दो विकेट पर 40 रन था ।

शानदार फॉर्म में चल रहे करूण नायर (छह) और सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे (13) क्रीज पर थे लेकिन तनुष कोटियां ने शोरे को अपनी आफ ब्रेक गेंद पर पगबाधा आउट किया ।

नायर से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह मुलानी का शिकार हुए और विदर्भ का स्कोर चार विकेट पर 56 रन हो गया ।

इसके बाद वाडकर और राठौड़ ने पारी को संभाला ।

इससे पहले आकाश आनंद ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दूसरा शतक पूरा किया और कोटियान (33) के साथ 69 रन की साझेदारी करके मुंबई को संकट से निकाला । मुंबई ने सात विकेट 188 रन पर गंवा दिये थे ।

आनंद ने 67 रन पर खेलना शुरू किया था । उन्होंने 256 गेंद पर 106 रन की अपनी पारी में 11 चौके लगाये । बायें हाथ के स्पिनर पार्थ रेखाडे ने कोटियान को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा । वहीं आनंद 88वें ओवर में नचिकेत भूते की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर लौटे ।

मोहित अवस्थी आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे जिन्हें हर्ष दुबे ने पवेलियन भेजा ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)