खेल की खबरें | उमेश और आदित्य की शानदार गेंदबाजी से विदर्भ ने झारखंड को 308 रन से हराया

रांची, 29 जनवरी अनुभवी उमेश यादव और आदित्य ठाकरे की शानदार गेंदबाजी से विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में सोमवार को यहां झारखंड पर 308 रन से बड़ी जीत दर्ज की।

जीत के लिए 429 रन का पीछा करते हुए झारखंड की टीम दूसरी पारी में महज 120 रन पर आउट हो गयी। उमेश ने 43 रन पर चार जबकि ठाकरे ने 28 रन पर तीन विकेट लिये।

झारखंड के लिए सुप्रियो चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाये।

विदर्भ ने पहली पारी में 204 रन बनाने के बाद झारखंड को 150 रन पर आउट किया था। ध्रुव शोरे (113) और अथर्व तायडे (138) की शतकीय पारियों से टीम ने रविवार को अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 372 बनाकर घोषित की थी।

दिल्ली में ग्रुप के एक अन्य मैच में गत चैम्पियन सौराष्ट्र ने सेना के खिलाफ मैच ड्रॉ कराया।

सेना की पहली पारी में सात विकेट पर 536 रन के जवाब में सौराष्ट्र की पहली पारी 462 रन पर सिमट गयी।

सौराष्ट्र की टीम ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 154 रन से आगे से की। चेतेश्वर पुजारा (91), अर्पित वसावड़ा (71) और चिराग जानी (48) की उपयोगी पारियों से टीम ने 450 रन के स्कोर को पार किया।

सेना के लिए अर्जुन शर्मा ने चार जबकि वरूण चौधरी ने तीन विकेट लिये।

रोहतक में हरियाणा और महाराष्ट्र का मुकाबला ड्रा पर छूटा।

खराब रोशनी से प्रभावित इस मैच के आखिरी दिन हरियाणा ने छह विकेट पर 211 रन पर दूसरी पारी घोषित कर महाराष्ट्र को जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य दिया।

खेल खत्म होने तक महाराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 96 रन बना लिये थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)