मुंबई, 12 नवंबर : फिल्मकार करण जौहर ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनकी नई फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. फिल्म एक पारिवारिक मनोरंजन होगी, जिसकी कहानी शशांक खेतान ने लिखी है और इसका निर्देशन भी वहीं करेंगे.
जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म के तीन पोस्टर साझा किए. पहले पोस्ट में विक्की, दूसरे में भूमि और तीसरे में कियारा नजर आ रही हैं. यह भी पढ़ें : Katrina Kaif, Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में करेंगे शादी
फिल्म में विक्की, गोविंदा वाघमरे की भूमिका में नजर आएंगी, भूमि उनकी पत्नी और कियारा उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाएंगी आएंगी. जौहर ने बताया कि फिल्म 10 जून 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.