पाकिस्तान की हार से बहुत आहत हुए, इसलिये मैंने संन्यास लेने का फैसला किया: Asghar Afghan

उन्होंने कहा, ‘‘काफी सारी यादे हैं, यह मेरे लिये मुश्किल था. लेकिन मुझे संन्यास लेना था. ’’तैंतीस साल के इस खिलाड़ी ने छह टेस्ट, 114 वनडे और 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय (नामीबिया के खिलाफ मैच को मिलाकर) मैच खेले हैं. उन्होंने सभी प्रारूपों में 4246 रन बनाये हैं.अफगान ने रविवार को नामीबिया के खिलाफ 23 गेंद में 31 रन बनाये.

असगर-अफगान(Photo Credits: FB)

अबुधाबी, 31 अक्टूबर: पूर्व कप्तान असगर अफगान (Asghar Afghan) ने कहा कि उन्होंने मौजूदा टी20 विश्व कप (T20 World CUp) के बीच में ही संन्यास लेने का फैसला इसलिये किया क्योंकि उन्हें और उनके साथी खिलाड़ियों को पिछले मैच में पाकिस्तान (Pakistan) से मिली हार से काफी दुख हुआ था.अफगानिस्तान (Afganistan) को सुपर 12 चरण के पिछले मैच में पाकिस्तान से पांच विकेट से हार मिली थी जिसमें आसिफ अली (Asif Ali) ने 19वें ओवर में चार छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलायी थी. यह भी पढ़े: ICC T20 World Cup 2021: भारत की हार का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों के लिए महबूबा मुफ्ती ने दिखाया प्रेम, गिरफ्तारी पर पीएम मोदी से की ये मांग

पाकिस्तान को अंतिम दो ओवर में जीत के लिये 24 रन चाहिए थे.इस मैच को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि अफगान ने नामीबिया के खिलाफ मैच के बाद संन्यास लेने के फैसले की घोषणा कर दी. बतौर कप्तान उनके नाम सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत दिलाने का रिकार्ड है.अफगानिस्तान की 115 मैचों में अगुआई करने वाले अफगान ने नामीबिया के खिलाफ पहली पारी खत्म होने के बाद अपने आंसू पोंछते हुए कहा, ‘‘पिछले मैच में हम काफी आहत हो गये थे इसलिये मैंने संन्यास लेने का फैसला किया. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘काफी सारी यादे हैं, यह मेरे लिये मुश्किल था. लेकिन मुझे संन्यास लेना था.  ’’तैंतीस साल के इस खिलाड़ी ने छह टेस्ट, 114 वनडे और 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय (नामीबिया के खिलाफ मैच को मिलाकर) मैच खेले हैं. उन्होंने सभी प्रारूपों में 4246 रन बनाये हैं.अफगान ने रविवार को नामीबिया के खिलाफ 23 गेंद में 31 रन बनाये. उन्होंने कहा, ‘‘मैं युवाओं को मौका देना चाहता हूं. मुझे लगता है कि इसके लिये यह अच्छा मौका है. काफी लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि अभी क्यों लेकिन यह ऐसी चीज है जिसका मैं जवाब नहीं दे सकता. ’’अफगानिस्तान की टीम तीन नवंबर को भारत से भिड़ेगी और फिर सात नवंबर को न्यूजीलैंड के सामने होगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Bangladesh Announces Squad For T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, लिटन दास को मिली कमान; देखें पूरा स्क्वॉड

\